Sonipat News: पिता का परिचित बन महिला को झांसे में लेकर 20500 रुपये ठगे

संवाद न्यूज एजेंसी सोनीपत। पिता का परिचित बनकर महिला को झांसे में लेने के बाद गांव गढ़ सहजानपुर की महिला से 20500 रुपये ठग लिए। पीड़िता के पति ने सेक्टर-27 थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टीम ने मामले की जांच कर रही है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर ठग तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।गांव गढ़ सहजानपुर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी पूजा के पास 25 जनवरी को एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उनके पिता का परिचित बोल रहा है। आपके पिता ने आपके पास पैसे भेजने के लिए कहा है, जिस पर उनकी पत्नी ने कॉल करने वाले पर विश्वास कर लिया। इस पर साइबर ठग ने उनकी पत्नी के पास 100 रुपये भेज दिये। उसने बैलेंस चेक करने को कहा तो उनकी पत्नी ने उसके मैसेज पर क्लिक कर दिया। पूजा के खाते में 100 रुपये आए हुए थे। उन्होंने 100 रुपये आने की जानकारी कॉल करने वाले के दे दी। इसी बीच उसने 10 हजार रुपये भेजने की बात कही। उनकी पत्नी के फोन-पे चेक किया तो उनके खाते से तीन बार में 10 हजार, 10 हजार व 500 रुपये कटने के मैसेज मिले। तब उन्हें ठगी का पता लगा। जिस पर उनकी पत्नी ने उन्हें जानकारी दी। वह कंपनी में होने के चलते शिकायत दर्ज नहीं करा सके। पीड़ित ने वीरवार को मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fraud crime



Sonipat News: पिता का परिचित बन महिला को झांसे में लेकर 20500 रुपये ठगे #Fraud #Crime #SubahSamachar