Sonipat News: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने सिर पर किया रॉड से हमला,
संवाद न्यूज एजेंसी राई। गांव कुंडली निवासी विवाहिता ने पिता, मामा और नानी पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि उसके पिता और ननिहाल के लोग उसके प्रेम विवाह करने से नाराज हैं। पुलिस ने मारपीट मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक विवाहिता ने बताया कि उसने 28 मई, 2022 को प्रेम विवाह किया था। इससे करनाल जिले के रहने वाले उसके पिता नाराज चल रहे थे। 24 जनवरी की देर शाम को वह घर आए और रॉड से उसके सिर पर वार किए। उनके साथ आए मामा और नानी ने भी उसे थप्पड़ मारे। पिटाई करने के बाद सभी चले गए। उसके बाद वह सामान्य अस्पताल सोनीपत में जाकर उपचार करवाया। 26 जनवरी को वह अपनी सास के साथ थाने में जाकर शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:39 IST
Sonipat News: बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने सिर पर किया रॉड से हमला, #Beat #Crime #SubahSamachar