Sonipat News: दौड़ लगा रहे किशोर का किया अपहरण, एक आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी राई। गांव बहालगढ़ के पास खेवड़ा रोड पर दौड़ लगाने गए किशोर की ईको वैन सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। किशोर के साथ में दौड़ लगा अन्य किशोर उनसे बचकर वहां से भाग लिया और अपहरण के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसी बीच आरोपियों ने किशोर के साथी के पास कॉल कर उसे बुलाया तो पुलिस को उनके मोबाइल नंबर का पता लग गया। पुलिस ने कॉल करनी शुरू की तो वह किशोर का मोबाइल लूटने के बाद उसे छोड़कर भाग गए। किशोर अपने परिजनों के पास पहुंचा और पूर मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण, लूट व जुवेनाइल एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। गांव बहालगढ़ की बंजारा बस्ती निवासी जयकुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा प्रिंस (15) व दो बेटियां हैं। वह बुधवार शाम छह बजे अपनी मां के साथ गांव की चौपाल में था। इस दौरान गांव का जतिन उनके पास आया और बताया कि वह और प्रिंस खेवड़ा रोड बाईपास पर दौड़ लगा रहे थे तो ईको वैन सवार तीन युवकों ने प्रिंस का अपहरण कर लिया। उन्होंने उसका भी अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन वह बचकर भाग गया। जिस पर उसने जतिन का मोबाइल लेकर अपने बेटे के मोबाइल पर कॉल की तो वह बंद मिला। वह खेवड़ा रोड बाईपास की तरफ गए तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन किया। इसी दौरान एक मोबाइल नंबर से जतिन के पास कॉल आई। उस पर उनके बेटे प्रिंस ने बात करते हुए जतिन से कहा कि गांव असावरपुर में आ जाए। इसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आई और फिर प्रिंस ने बात कर कहा कि जल्दी असावरपुर आ जा। इसी दौरान पुलिस टीम उनके पास आ गई। पुलिस ने जतिन के पास आए नंबरों पर कॉल की तो किसी ने फोन नहीं उठाया। पुलिस असावरपुर की तरफ गई तो कॉल आने के 15 मिनट बाद प्रिंस ने एक नंबर से कॉल कर बताया कि वह बहालगढ़ में है और एक रेहड़ी वाले के नंबर से कॉल कर रहा है। जिस पर पुलिस व परिजन वहां पहुंचे। प्रिंस ने परिजनों को बताया कि ईको सवार उसका अपहरण कर गांव असावरपुर के पास राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में ले गए थे। उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने उससे पैसे मांगे पर उसने मना कर दिया। उन्होंने उससे पूछा की मौके से भागा युवक कौन था। उसने उन्हें बताया कि उसका दोस्त था। तब उन्होंने ही उसके पास कॉल कराकर उसे बुलाने के लिए कहा था। युवक आपस में एक-दूसरे को साहिल, योगेश व सलमान के नाम से पुकार रहे थे। जिस पर पुलिस ने देर रात डेढ़ बजे जयकुमार के बयान पर अपहरण, लूट व जुवेनाइल एक्ट का मुकदमा मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वीरवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गांव गंगाना निवासी साहिल के रूप में हुई है। वह अपने साथियों संग कुंडली क्षेत्र में फ्लैट लेकर रहता है। पुलिस उनके साथियों का पता लगा रही है। पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:46 IST
Sonipat News: दौड़ लगा रहे किशोर का किया अपहरण, एक आरोपी गिरफ्तार #Kidnap #Arrested #SubahSamachar