Shravasti News: पड़ोसी से विवाद के बाद महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत
जमुनहा(श्रावस्ती)। श्रीनगर के मजरा चमर पुरवा निवासिनी एक महिला ने बुधवार शाम पड़ोसी महिला से विवाद व मारपीट से आहत होकर कंडेल का बीज खा लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने लाश का पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर के मजरा चमर पुरवा निवासिनी मीना देवी (35) पत्नी भोला सात बच्चों की मां थी। जिसके चार पुत्र व तीन पुत्री हैं, इसमें से एक बेटा मात्र पांच माह का ही है। प्रतिदिन की भांति बुधवार को भोला मेहनत मजदूरी करने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल गया था। जबकि घर पर मीना बच्चों के साथ ही थी। बुधवार दोपहर में मीना का पड़ोसी मनोहर की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों महिलाओं में मारपीट हो गई थी। इससे आहत होकर मीना देवी ने घर आकर कैंडल का बीज खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मल्हीपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मां के निधन के बाद बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 00:43 IST
Shravasti News: पड़ोसी से विवाद के बाद महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत #WomanConsumedPoisonousSubstanceAfterDisputeWithNeighbor #Died #SubahSamachar