Shravasti News: तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ता लामबंद, एसडीएम इकौना को सौंपा ज्ञापन

इकौना (श्रावस्ती)। तहसीलदार इकौना पर बिना क्षेत्राधिकार विवादित पत्रावलियां स्थानांतरित करने को लेकर इकौना तहसील के अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। नाराज अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसडीएम से मिलकर उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन भी सौंपा।उप जिलाधिकारी इकौना रोहित यादव को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार इकौना संजय कुमार राय ने बिना क्षेत्राधिकार के सैकड़ों विवादित पत्रावलियों का स्थानांतरण नायब तहसीलदार के न्यायालय में कर दिया है। इसकी सूचना भी अधिवक्ताओं को नहीं दी गई है। जबकि विवादित वादों को ट्रांसफर करने का अधिकार एसडीएम को है। अधिवक्ता संघ इकौना के अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि तहसीलदार इकौना के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान संघ के महामंत्री शिवपाल मिश्रा, बुद्धिसागर कनौजिया, रामकुमार यादव, धर्मचंद यादव, अनुराग शर्मा, अरविंद त्रिपाठी व सुशील शुक्ला आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shravasti News: तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ता लामबंद, एसडीएम इकौना को सौंपा ज्ञापन #AdvocateMobilizedAgainstTehsildar #SubahSamachar