Shravasti News: आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, एक की मौत, दो गंभीर
जमुनहा (श्रावस्ती)। मल्हीपुर भिनगा मार्ग स्थित बेचई पुरवा नई बस्ती के पास शुक्रवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। जहां से तीनों को जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया था। जहां रास्ते में एक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेजा है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खावांकला निवासी शिवकुमार वर्मा (35) पुत्र ननकू वर्मा शुक्रवार को अपनी साली उमा वर्मा को उसकी ससुराल शिकारी चौड़ा कंधईया लाल के घर छोड़ने गया था। जहां से देर शाम वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर मधवापुर के पास शिकारी मोड़ से आगे बेचई पुरवा नई बस्ती पहुंचा। तभी मल्हीपुर की तरफ से बाइक से आ रहे शिवगढ़ कला निवासी मैनू (45) पुत्र शफीक व अफरोज (27) पुत्र इसरार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सीएचसी मल्हीपुर मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया। भिनगा ले जाते समय शिवकुमार की रास्ते मे मौत हो गई। जबकि मैनू व अफरोज का इलाज भिनगा में चल रहा है। मृतक शिवकुमार के चचेरे भाई गुड्डू वर्मा की तहरीर पर मल्हीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। चार मासूमों के सिर से उठा पिता का सायाशिवकुमार की मौत के बाद पत्नी सावित्री देवी बार बार बेहोश हो रही है। शिवकुमार के माता पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी। उसके कोई और भाई या बहन भी नही है। मृतक के एक पुत्री व तीन छोटे बच्चे है। शिवकुमार की मौत के बाद जहां सावित्री का सुहाग उजड़ गया। वहीं चार मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी छिन गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:49 IST
Shravasti News: आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, एक की मौत, दो गंभीर #AccidentNews #SubahSamachar