Sultanpur News: संयुक्त किसान मोर्चा ने निकाला ट्रैक्टर जुलूस

सुल्तानपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर बृहस्पतिवार को जिले के सभी ब्लॉकों में किसानों ने तिरंगे के साथ ट्रैक्टर जुलूस निकाला। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारियों को दिया गया। कूरेभार ब्लॉक में जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादे को पूरा करे। फसल का वाजिब तब तक नहीं मिल सकता, जब तक सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश का फॉर्मूला लागू नहीं करती। अखंडनगर में किसान सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष बाबूराम यादव ने कहा कि सरकार देश की संपत्ति को औने-पौने दामों पर चंद पूजीपतियों को सौंप दे रही है। किसान सभा के जिला सचिव लालबिहारी मौर्य ने कहा कि बिजली का निजीकरण कर सरकार ने खेती को और अधिक महंगा कर दिया है।राधेश्याम वर्मा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे ने किसानों से किए गए वादों को याद कराने के लिए आज पूरे देश में ट्रैक्टर जुलूस निकालकर राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर जवाहर लाल, बृंदा पाठक, अजीत वर्मा, राम उजागिर, रामकेवल वर्मा, लाल बहादुर यादव, नीरज, रामराज, शिवनाथ मिश्रा, रामसिंह, सुभाष यादव समेत कई किसान मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
United Kisan Morcha



Sultanpur News: संयुक्त किसान मोर्चा ने निकाला ट्रैक्टर जुलूस #UnitedKisanMorcha #SubahSamachar