Sultanpur News: बिझूरी की टीम ने 76 रनों से जीता क्रिकेट मैच
सुल्तानपुर। कूरेभार क्षेत्र के पीढ़ी बाजार में राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बृहस्पतिवार को बिझूरी की टीम ने 76 रनों से जीत लिया। उसने बिरसिंहपुर की टीम को पराजित किया। 15 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने किया। उद्घाटन मैच बिझूरी और बिरसिंहपुर टीम के बीच खेला गया। निर्धािरत 15 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिझूरी की टीम ने 115 रन बनाए। जवाब में उतरी बिरसिंहपुर की टीम 39 रनों पर सिमट गई।इस तरह बिझूरी की टीम ने 76 रनों से जीत दर्ज कराई। ईशान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर जयंत सिंह, बाला जी, कल्लू, राजन सिंह, विनय पांडेय, राहुल सिंह, कुलदीप मौर्य व अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:45 IST
Sultanpur News: बिझूरी की टीम ने 76 रनों से जीता क्रिकेट मैच #CricketMatch #SubahSamachar