Lalitpur News: गांव भदौना में सात बकरियों की मौत, तीन बीमार

तालबेहट। कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा भदौना में तीन दिन में एक पशुपालक की सात बकरियों की मौत होने से पशु पालकों में भय बना हुआ है। वही तीन बकरियां गंभीर रूप से बीमार हैं। इस संबंध में पशु पालक ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर पशुओं का उपचार कराने की गुहार लगाई है।उपजिलाधिकारी को दिए अपने शिकायती पत्र में भदौना निवासी रामपाल पुत्र देव सिंह पाल ने अवगत कराया कि तीन दिन में उसकी सात बकरियां मर गई हैं। पांच बकरियां अभी बेहोशी की हालत में हैं। वह तीन दिन से पशु चिकित्सालय के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसे कोई नहीं मिला। उसने बकरियों का तत्काल उपचार कराने की गुहार लगाई है। मामला संज्ञान में आने पर पशु चिकित्साधिकारी तालबेहट को मामले की जांच करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पशु चिकित्सक नहीं गए। इसकी जानकारी करवाता हूं। - अमित कुमार भारतीय, एसडीएम, तालबेहट मंगलवार को सांयकाल मुझे जानकारी हुई। वर्तमान में बकरियों के टीकाकरण की वैक्सीन नहीं आई है। गायों का खुरपका, मुंहपका रोग का टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार को पूरे मामले को देखता हूं। - डॉ. संदीप कौशल, पशु चिकित्साधिकारी तालबेहट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Goat dead lalitpur



Lalitpur News: गांव भदौना में सात बकरियों की मौत, तीन बीमार #Goat #Dead #Lalitpur #SubahSamachar