Udhampur News: दो सड़क हादसों में तीन घायल, एक जीएमसी रेफर

संवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। शहर से लगते दो स्थानों पर दो सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पहला हादसा मंगलवार रात को रिट्टी इलाके में हुआ है। इसमें एक स्कूटी अनियंत्रित हो कर मार्ग पर पलट गई। हादसे में स्कूटी सवार सुनील कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी खेड़ा (रामनगर) और बलबीर कुमार निवासी किड़मू (रामनगर) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। दूसरा हादसा बुधवार को सुबह के समय बट्टलबालियां क्षेत्र में हाईवे पर हुआ है। इसमें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक राहगीर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान फारूक अहमद निवासी कुपवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: दो सड़क हादसों में तीन घायल, एक जीएमसी रेफर #TwoAccident #Udhampur #SubahSamachar