Udhampur News: पूजा की ज्योति से लगी आग से मकान राख

संवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। शहर के वार्ड नौ की पादा गली में बुधवार दोपहर को घर में पूजा की ज्योति से लगी आग के कारण मकान राख हो गया है। वहीं, अस्पताल रोड पर लगे जाम के कारण दमकल वाहन देरी से पहुंचा, लेकिन लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखा पूरा सामान राख हो गया है। वार्ड नौ के पार्षद पंकज प्रोच ने बताया कि दोपहर बाद साढ़े तीन बजे उनके चाचा शक्ति कुमार के घर में अचानक आग लग गई। अंदर मौजूद दंपती को समय रहते जानकारी मिल गई, जिस कारण वह बाहर निकले और आसपास के लोगों सहित दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल वाहन जब रामनगर चौक पर पहुंचा अस्पताल रोड पर बेतरतीब ढंग से लगे वाहनों के चलते लगे जाम में फंस गया। दमकल वाहन का जाम से निकलना मुश्किल हो रहा था। सूचना के बाद लोगों ने स्वयं ही बुझाने का प्रयास शुरू किया और कुछ हद तक काबू पा लिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने पूरी तरह से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग के चलते लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल रोड पर बेतरतीब तरीके से पार्क वाहनों के कारण रोजाना जाम लगता है। अगर दमकल वाहन समय पर पहुंच जाता तो शायद नुकसान ज्यादा न होता है। दमकल विभाग ने जांच पाया कि आग पूजा वाले कमरे से लगी है। उस कमरे में ज्योति जल रही थी। संभावना है कि इसी कारण आग लगी हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: पूजा की ज्योति से लगी आग से मकान राख #Fire #Udhampur #BurrentHouse #SubahSamachar