Udhampur News: शहर में आठ तो पहाड़ी इलाकों में 10 से 12 घंटे तक बिजली कटौती
खराब मौसम के बीच बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित पंचैरी में शुक्रवार सुबह गुल हुई बिजली देर शाम तक नहीं हुई बहाल संवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर/पंचैरी। बारिश व बर्फबारी के बाद जिले में बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। शहर में शुक्रवार को करीब आठ घंटे कटौती की गई। वहीं, पंचैरी तहसील में शुक्रवार सुबह से बिजली बंद रही, और स्थानीय निवासी बिजली बहाल होने का इंतजार करते रहे। मोंगरी, बसंतगढ़, डुडु में भी आठ से 10 घंटे कटौती की गई। बिजली न होने के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।खराब मौसम के बीच शहर में सरकार के आदेशानुसार शुक्रवार सुबह छह से नौ बजे तक, दोपहर 12 से दो बजे तक और शाम चार से सात बजे तक कटौती की गई। बिजली न होने के कारण लोगों का कामकाज प्रभावित रहा। वहीं, पंचैरी तहसील में बर्फबारी शुरू होने के बाद सुबह करीब पांच बजे बिजली बंद हो गई। यह बिजली देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी। लोगों के मोबाइल फोन चार्ज नहीं हुए।पंचैरी में मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित है। ग्रामीण इलाकों में लोग फोन ही नहीं कर पा रहे। बर्फबारी के कारण बिजली के कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और मौसम में थोड़ा सुधार होने के बाद बिजली विभाग ने मरम्मत भी शुरू कर दी थी। इसी तरह मोंगरी, बसंतगढ़, डुडु, लाटी व अन्य कई पर्वतीय इलाकों में 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती की गई है।----बारिश व बर्फबारी से बिजली विभाग के ढांचे को नुकसान पहुंचा है। विभाग मरम्मत का कार्य करने के साथ नुकसान का आंकलन भी कर रहा है। पंचैरी में बिजली सेवा बहाल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। मौजूदा समय में अस्थायी व्यवस्था कर बिजली सेवा को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।- संजय गुप्ता, एईई, पीडीडी उधमपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:50 IST
Udhampur News: शहर में आठ तो पहाड़ी इलाकों में 10 से 12 घंटे तक बिजली कटौती #ElectricityProblemInPanchari #SubahSamachar