Udhampur News: डिग्री कॉलेज में 19 से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल

20 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए की जाएगी स्क्रीनिंगछुट्टियां हो जाने के कारण 17 से शुरू नहीं हो पाई रिहर्सलसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का आयोजन 19 जनवरी से डिग्री कॉलेज उधमपुर के मैदान में होगा। पहले रिहर्सल 17 जनवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन तैयारी न होने के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका। अब रिहर्सल वीरवार से शुरू होगी और 24 जनवरी तक लगातार चलेगी।जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग इसकी तैयारी के लिए कई दिन पहले से ही जुटा था। 17 से 24 जनवरी तक लगातार रिहर्सल की योजना भी तैयार कर दी थी। लेकिन, स्कूलों में छुट्टियों के कारण 17 जनवरी से रिहर्सल शुरू नहीं हो पाई है। जिला खेल अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि 15 जनवरी तक छुट्टियां होने के कारण स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी तैयारी नहीं कर पाए हैं। इसलिए, अब कॉलेज के मैदान में 19 जनवरी से रिहर्सल शुरू की जाएगी। सभी स्कूलों व कॉलेजों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के मैदान में कुल 33 टुकड़ियां हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगी और खेल शिक्षकों के दिशा निर्देश में अभ्यास शुरू कर दिया जाएगा। हर रोज घंटों अभ्यास किया जाएगा। इसके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्क्रीनिंग 20 जनवरी को की जाएगी और इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामनगर, चिनैनी, चनुनता, जगानू व अन्य स्कूल भी हिस्सा ले रहे हैं। स्क्रीनिंग के जरिए करीब आठ सांस्कृतिक कार्यक्रम चुने जाएंगे। फिर इन्हें 26 जनवरी को प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: डिग्री कॉलेज में 19 से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल #ParadeRehearsalInUdhampur #SubahSamachar