Udhampur News: खुशी और वंशिका ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
पांच प्रतिभागियों को आर्य समाज सिंगापुर और जम्मू ने किया सम्मानित संवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू में मंगलवार को आर्य समाज सिंगापुर और जम्मू ने कार्यक्रम का आयोजन निबंध लेखन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इसमें खुशी शर्मा और वंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान पाया था। उन्हें 1500 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल रेणु शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इसमें आर्य समाज जम्मू के प्रधान भारत भूषण गुप्ता मौजूद थे। प्रिंसिपल ने बताया कि आर्य समाज सिंगापुर और जम्मू की तरफ से करीब एक महीने पहले निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई थी। इसका शीर्षक वैदिक संस्कृति के अनुसार माता पिता की भूमिका और मान्यता था। छात्र व छात्राओं ने निबंध लिख कर भेजे थे। कुछ दिन पहले इसके परिणाम घोषित किए गए। इनमें भारतीय विद्या मंदिर स्कूल नैनसू के 26 विद्यार्थियों ने निबंध लिख कर भेजे थे और पांच विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्ग में पहला और दूसरा पुरस्कार हासिल कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।अंडर-14 कैटेगरी में खुशी शर्मा ने हिंदी में निबंध लिखकर पहला पुरस्कार हासिल किया। वहीं, अंग्रेजी भाषा में निबंध लिख कर वंशिका शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 में अंग्रेजी में निबंध लिख कर साहिल शर्मा प्रथम रहे। ओपन कैटेगरी में आयुषी ने दूसरा स्थान हासिल किया और अंडर-14 में हिंदी में निबंध लिख कर मृदुल ने दूसरा स्थान हासिल किया। पहला स्थान हासिल करने वाले को प्रमाणपत्र के साथ 1500 रुपये नकद राशि प्रदान की गई। वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले को एक हजार रुपये दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:30 IST
Udhampur News: खुशी और वंशिका ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान #AryaSamajHonoredChildren #SubahSamachar