Udhampur News: बीडीओ कार्यालय के बाहर नाली का पानी जमा होने से लोग परेशान
जल्द समाधान न होने पर दी प्रदर्शन की चेतावनीसंवाद न्यूज एजेंसी उधमपुर। बीडीओ कार्यालय के बाहर नाली ब्लॉक होने से सड़क पर जलभराव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि सड़क के किनारे बनी नाली को बंद कर पाइप डाल दी गई है, जिसके कारण बीडीओ कार्यालय से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा हो रहा है। इससे सडक से आवाजाही करने के दौरान आम लोगों को दिक्कत हो रही है। इस मामले को लेकर वीरवार को स्थानीय निवासी व हिंदू जागरण मंच के प्रधान रोहित सेठी ने बीडीओ कार्यालय के अधिकारियों तथा ब्लॉक चेयरमैन बलवान सिंह को स्थिति से अवगत करवाया और मांग की कि जल्द समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि नाली बंद होने के कारण सडक पर जलभराव होने के कारण काफी समस्या हो रही है। महिला कॉलेज का मुख्य रास्ता होने के कारण विद्यार्थियों को भी इससे परेशानी पेश आती है। इसके बावजूद सम्बंधित अधिकारी समस्या के समाधान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर अब भी जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे अन्य लोगों के साथ रोड बंद कर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:53 IST
Udhampur News: बीडीओ कार्यालय के बाहर नाली का पानी जमा होने से लोग परेशान #WaterLogInUdhampur #SubahSamachar