Udhampur News: पांच रुपये प्राप्त होने का आया मैसेज, 72 हजार से लगी चपत
बटटल बालियां रोड पर दुकानदार बना साइबर ठगी का शिकारसंवाद न्यूज एजेंसी उधमपुर। नगर के बट्टल बालियां मार्ग पर इलेक्ट्रानिक की दुकान करने वाला एक दुकानदार अपने अकाउंट में 5 रुपये प्राप्त करने की एवज में 72 हजार रुपये की ठगी का शिकार बन गया।फोन पर आए मैसेज से जब उसे इसकी जानकारी हुई, तो उसने फौरन अपने अकाउंट की डिटेल चेक की तो पाया कि बारी बारी से हुई ट्रांजेक्शन में उसके अकाउंट से लगभग 72 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। इसके बाद उसने पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत करवाई है। बट्टल बालियां मार्ग पर साइबर फ्राड का शिकार बने मल्होत्रा इलेक्ट्रानिक्स के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि सुबह जब उसने दुकान खोली थी तो उसे फोन पर अपने अकाउंट में पांच रुपये प्राप्त होने का मैसेज मिला। लेकिन जैसे ही उसने उसे खोल कर देखा तो पाया कि पांच रुपये प्राप्त होने के बाद उसके अकाउंट से करीब 72 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। इसके बैंक में जाकर मामले की जानकारी दी और उन्होंने पुलिस में शिकायत करने को कहा। बताया कि पुलिस ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड करने वाले ने उसकी सारी जमा पूंजी को एक झटके में छीन लिया है, जिससे उसके लिए अब अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए पुलिस से अपील है कि वह जल्द सहायता करे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 01:51 IST
Udhampur News: पांच रुपये प्राप्त होने का आया मैसेज, 72 हजार से लगी चपत #CyberCrimeInUdhampur #SubahSamachar