Udhampur News: अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गई टीम से महिला दुकानदार ने की छीनाझपटी

नगर परिषद ने कर्मचारियों को सामान जब्त करने से रोकने का किया प्रयासकार्रवाई के दौरान नप ने खाली कराया फुटपाथ, 20 रेहड़ियां जब्त संवाद न्यूज एजेंसीउधमुपर। नगर परिषद ने शनिवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा। धार रोड के किनारे पर बनाए फुटपाथ को अतिक्रमण हटा कर साफ किया। फुटपाथ पर रखे सामान को कब्जे में ले लिया। इस दौरान फुटपाथ व सामान बेचने वाली एक महिला ने खिलाफवर्जी व नप के कर्मचारियों के साथ छीनाझपटी भी की।नप सीईओ के दिशा निर्देश में खिलाफवर्जी इंस्पेक्टर राजेश सैनी ने कर्मचारियों के साथ सलाथिया चौक से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरूआत की। जो भी नो रेहड़ी जोन में रेहड़ी या फड़ी नजर आई, उसे कब्जे में लिया गया। इसके बाद टीम कार्रवाई करते हुए धार रोड के किनारे पहुंची। वहां देखा कि डीसी कार्यालय के पास धार रोड के किनारे पर कुछ महीने पहले तैयार किया फुटपाथ पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। कई लोग फुटपाथ पर मेज, चारपाई लगाकर सामान बेच रहे हैं, और लोगों के फुटपाथ पर चलने के लिए जगह ही नहीं है। इसके बाद टीम ने एक-एक कर सामान को कब्जे में लेना शुरू किया। नप टीम साथ ट्रैक्टर लेकर आई थी। सारे सामान को ट्रैक्टर में भरती चली गई। एक महिला ने दुकान के साथ ही फुटपाथ पर मेज लगा कर बेचने के लिए कपड़े लगा रहे थे। जब नप कर्मियों ने महिला के सामान को कब्जे में लेना शुरू किया तो महिला ने कर्मचारियों के साथ छीनाझपटी शुरू कर दी। जब तक नप के कर्मचारी सामान को कब्जे में लेते रहे और महिला उनसे सामान छीनने का प्रयास करती रही। एक समय ऐसा आया कि महिला सामान को बचाने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ गई। लेकिन, नप कर्मचारी नहीं माने और सारे सामान को कब्जे में लेकर चले गए। ----20 रेहड़ियों और फड़ियों का सामान कब्जायाखिलाफवर्जी इंस्पेक्टर ने बताया कि सीईओ के निर्देश में कार्रवाई की गई। कई दिनों से फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, और इन लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद इनकी तरफ से अतिक्रमण हटाया नहीं गया। आज कार्रवाई करनी पड़ी है। उन्होंने बताया कि घंटों चली कार्रवाई में करीब 20 रेहड़ियों और फड़ियों का सामान कब्जे में लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गई टीम से महिला दुकानदार ने की छीनाझपटी #ActionOnEncroachment #SubahSamachar