Udhampur News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुराने हाईवे पर बंद रहेगी आवाजाही
यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने की बैठकलोगों को फोरलेन राजमार्ग से शहर में करना होगा प्रवेशसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के प्रबंध करेगा। इसी को लेकर डीसी कृतिका ज्योत्सना ने पुलिस, सीआरपीएफ, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, स्वास्थ्य विभाग, एआरटीओ व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं।बैठक में निर्णय लिया गया है कि यात्रा को केवल पुराने राजमार्ग पर चलने की अनुमति होगी। राहुल गांधी वाहन में सवार होकर रैंबल इलाके में स्थित काली माता मंदिर के पास सेना के गेट के पास से यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा को फोरलेन राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होगी। राहुल के दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रैंबल पहुंचने की संभावना है। लेकिन, पुलिस पुराने राजमार्ग पर यात्रा से एक घंटा पहले ही वाहनों की आवाजाही को बंद कर देगी। फोरलेन राजमार्ग से किसी वाहन को पुराने राजमार्ग की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। शहर तक पहुंचने के लिए लोगों को फोरलेन राजमार्ग पर ही सफर करना होगा और गोल मेला के रास्ते शहर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर एसएसपी डॉ. विनोद कुमार, सीआरपीएफ की 187, 137 बटालियन के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। ----धार रोड पर भी बंद की जाएगी आवाजाही जब यात्रा शहर की सीमा में प्रवेश करेगी तो धार रोड पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। ओमाड़ा मोड़ पहुंचने पर यात्रा शहर की सीमा में प्रवेश करेगी। इसके पहुंचते ही धार रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। दोमेल में यात्रा के संपन्न होने पर जब राहुल गांधी रामबन की तरफ निकल जाएंगे तो धार रोड और पुराने राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया जाएगा।-----उधमपुर में प्रेसवार्ता कर सकते हैं राहुलसूत्रों के अनुसार उधमपुर में राहुल गांधी के प्रेसवार्ता करने की भी संभावना है। प्रेसवार्ता कहां होगी, इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी ने उनकी प्रेसवार्ता करने की पुष्टि नहीं की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:28 IST
Udhampur News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुराने हाईवे पर बंद रहेगी आवाजाही #BharatJodoYatra #SubahSamachar