Udhampur News: टेंट हाउस की छत पर रखा लाखों का सामान जला

संवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। शहर के वार्ड 4 के आदर्श कॉलोनी मोहल्ले में वीरवार रात को टेंट हाउस की छत पर बनाए स्टोर में रखे सामान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने टेंट हाउस के मालिक और दमकल विभाग को सूचित किया। विभाग ने आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा टाला। अगर आग टेंट हाउस के अंदर लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिर भी लाखों का सामान जल गया।जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब सात बजे कुछ लोगों ने छत पर स्टोर के अंदर आग लगी देखी। लोगों ने इनके बारे में टेंट हाउस के मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ समय के बाद दमकल की टीम के साथ एसएचओ रघुवीर सिंह और पार्षद विक्रम सलाथिया भी मौके पर पहुंचे। दमकल ने एक घंटा मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। अगर आग नीचे टेंट हाउस में चली जाती तो बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था। हालांकि, आग लगने से टेंट हाउस का बहुत नुकसान हुआ है। इसमें लाखों का सामान जलने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Fire in shop



Udhampur News: टेंट हाउस की छत पर रखा लाखों का सामान जला #FireInShop #SubahSamachar