Udhampur News: सीरन, हर्षिता, रोहित ने जीता स्वर्ण
दो दिवसीय वुशु चैंपियनशिप का हुआ समापनसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। वुशु एसोसिएशन की तरफ से आयोजित दो दिवसीय जिला वुशु चैंपियनशिप का समापन एवरग्रीन मॉडल अकादमी में हुआ। इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों और क्लबों के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें सीरन, हर्षिता, रोहित आरव, मंशु, शिक्षा, सेहर, एकेश, सुमित, बलविंदर, अक्षिता, पूजा, राधिका, हरकीरत सिंह, आरुषि, अक्षित सलारिया, रुद्राक्ष, मगन, सक्विफ, सुधीर, सक्षम, तानिया, सुमेघा, परवी, तनविंदर, अंश, राघव, स्माइली, प्रीति ठाकुर ने स्वर्ण जीता।जबकि, रजत पदक विजेताओं में रेहान, मनन, दानिश, नंदकिशोर, आरोही, सिमरन, कुशरतिया, वरुण, प्रिंस, लक्षिका कंगोत्रा, गुरमहक, कृष, केशव, बाबर, आरुष, ईशा, रेणुका, साहिल अहमद और केशव शामिल रहे। आरव, नीरज, माधव, अमन, अलीजा रोशी, सचिन, अर्जुन, रियाज, सिमरन, काजल, सौरव, अभिजीत, अफसाना ने कांस्य पदक जीता। समापन समारोह में एसएमवीडीएसबी कटरा के पूर्व खेल निदेशक अशोक कुमार मुख्य अतिथि तथा सुदर्शन शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने युवाओं से खेलों को जीवन का अहम हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर यशपाल राष्ट्रीय रेफरी, पंकज शर्मा, करण कुमार, अनीत रैना, आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:26 IST
Udhampur News: सीरन, हर्षिता, रोहित ने जीता स्वर्ण #VushuChampionship #SubahSamachar