Udhampur News: रैंबल क्षेत्र में गंदगी फेंकने का लोगों ने किया विरोध
स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन कर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराईसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। रैंबल इलाके में पुराने राजमार्ग पर देर रात को गंदगी फेंके जाने का स्थानीय निवासियों ने बीडीसी चेयरमैन के साथ मिलकर विरोध किया है। इसको लेकर रैंबल पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके इलाके को किसी भी कीमत पर दूषित नहीं होने दिया जाएगा। जिसने गंदगी डाली है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।शुक्रवार शाम को बीडीसी चेयरमैन बलवान सिंह और सरपंच शमशेर सिंह के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरपंच ने बताया कि कुछ लोगों ने रैंबल इलाके को प्रदूषित करने का प्रयास शुरू कर दिया है। कुछ दिनों से रैंबल इलाके में देर रात को कोई वाहन आता है और गंदगी को पुराने राजमार्ग के किनारे नाले की तरफ फेंक कर चला जाता है। पहले तो किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। लेकिन, वीरवार देर रात को बहुत ज्यादा गंदगी फेंक कर चला गया। कुछ लोगों ने देर रात करीब एक बजे बड़े बड़े वाहनों को गंदगी फेंकते देखा है। लोग यह नहीं देख पाए कि गंदगी फेंकने वाला वाहन किसका है। कहा कि इसी को लेकर आज इसकी लिखित शिकायत पुलिस स्टेशन रैंबल में की है। मांग की है पता लगाया जाए कि किसने इस स्थान पर गंदगी फेंकी है। जिसने भी फेंकी, उसी से इसे उठवाया जाए। उन्होंने बताया कि बारिश होने पर यह सारी गंदगी दुधर नाले में जाकर गिरेगी, और फिर यही पानी लोगों के घरों में दिया जाएगा। बीडीसी चेयरमैन ने फोन पर जिला प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया है। अब स्थानीय निवासी रात को नजर रख कर गंदगी फेंकने वाले वाहनों को पकड़ने का प्रयास करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:45 IST
Udhampur News: रैंबल क्षेत्र में गंदगी फेंकने का लोगों ने किया विरोध #CleaningProblemInUdhampur #SubahSamachar