Udhampur News: एमएच चौक पर पाइप टूटने से घंटों बहा पानी

25 फुट दूर रविदास मंदिर में हुआ जलभरावसंवाद न्यूज एजेंसीउधमपुर। शहर के एमएच चौक इलाके में शुक्रवार को एमईएस के दो पाइप क्षतिग्रस्त होने से घंटों पानी बहता रहा। पानी के कारण एमएच चौक इलाके में जलभराव हुआ। पानी इतनी तेज निकल रहा था कि करीब 25 फुट दूरी पर रविदास मंदिर के अंदर चला गया, और जमा हो गया। जल शक्ति विभाग ने इसकी सूचना एमईएस अधिकारियों को दी। इसके बाद पाइप की मरम्मत की गई।जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे दोनों पाइप क्षतिग्रस्त हुए। पाइप से पानी का बहाव इतना तेज था कि फव्वारे का रूप बन गया। ऐसा लगा कि एमएच चौक में एक साथ कई फव्वारे चल रहे हैं। पानी सीधा गुरु रविदास मंदिर में पहुंचने लगा। एक घंटे में मंदिर में तालाब सा बन गया। लोगों ने इसके बारे में विभाग को बताया, और विभाग ने एमईएस को सूचित किया। कुछ समय बाद एमईएस के कर्मचारी पहुंचे और पानी बंद कर मरम्मत शुरू की। दोपहर करीब दो बजे पाइप की मरम्मत हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udhampur News: एमएच चौक पर पाइप टूटने से घंटों बहा पानी #WaterWastingInUdhampur #SubahSamachar