Mandi News: कुकड़ीगलू सड़क को नाबार्ड की मंजूरी

गोहर (मंडी)। शहीद तेज सिंह जटा रा नाल से कुकडीगलु तक 9 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण को नाबार्ड ने मंजूरी दे दी है। 14 करोड़ रुपये की इस डीपीआर को स्वीकृति मिलने से सड़क की मेटलिंग और टारिंग का मार्ग प्रशस्त हो गया है।हिमाचल सरकार और नाबार्ड शिमला से अधिसूचना जारी होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। नाचन के विधायक विनोद कुमार ने इस सड़क को अपनी प्राथमिकता में शामिल कर नाबार्ड को डीपीआर भेजी थी, जिसे मंजूरी मिलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।इस सड़क के सुधरने से रेफल, रीयूल, बागड़ा, मरहोग, शलौंन, बखलौंन, भड़ाहन और छम्यार गांवों की हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। क्षेत्र की दो पंचायतों को बस सेवा से जोड़ने की भी योजना है। रेफल पंचायत प्रधान विमला देवी, उपप्रधान दुर्गा दास, छम्यार पंचायत प्रधान हेमलता, उपप्रधान रेलु राम, पूर्व प्रधान बिंदर ठाकुर, भूप सिंह, धर्मेंद्र और कृष्ण कुमार ने सड़क की मंजूरी पर खुशी जताई।उधर, विधायक विनोद कुमार ने बताया कि नाबार्ड के मुंबई कार्यालय से मंजूरी की आधिकारिक सूचना मिल चुकी है। इस सड़क के बनने से न केवल लोगों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि अनछुए पर्यटन स्थलों तक भी पर्यटकों की पहुंच आसान होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कुकड़ीगलू सड़क को नाबार्ड की मंजूरी #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar