Hamirpur (Himachal) News: क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में नादौन ने बड़सर को हराया

सचित्रसुजानपुर में शुरु हुई अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता छह दिवसीय प्रतियोगिता में 11 टीमों के 170 पुरुष खिलाड़ी ले रहे भागसंवाद न्यूज एजेंसीसुजानपुर(हमीरपुर)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में शनिवार को अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। जो छात्र खेलों में रुचि रखते हैं वे कभी बुरी संगत में नहीं पड़ते और न ही किसी नशे की ओर उन्मुख होते हैं। खेल के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विभा ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत कर छह दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में बड़सर, नादौन, हमीरपुर, भोटा, बिलासपुर सहित कुल 11 टीमों के 170 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 30 अक्तूबर को होगा। प्रतियोगिता में पहला मैच राजकीय महाविद्यालय नादौन और राजकीय महाविद्यालय बड़सर के बीच हुआ। इसमें नादौन कॉलेज की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अन्य टीमों के मुकाबले होंगे। इस मौके पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार भनवाल, डॉ. सुमन, शारीरिक विभाग के आचार्य प्रो. संदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में नादौन ने बड़सर को हराया #NadaunDefeatedBarsarInTheFirstMatchOfTheCricketTournament. #SubahSamachar