Punjab: श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे नगर कीर्तन का भव्य स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई पुष्पवर्षा
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर तलवंडी साबो और फरीदकोट से आनंदपुर साहिब पहुंचे नगर कीर्तनों का लाखों की संख्या में पहुंची संगत ने भव्य स्वागत किया। पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिय और उसके बाद पुष्पवर्षा की गई। कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, तरुणप्रीत सौंद और सांसद मलविंदर सिंह कंग इस मौके पर मौजूद रहे। बैंस ने पांच प्यारे साहिबान और पांच निशानची साहिबान को सिरोपा भेंट किया। इस नगर कीर्तन में योगदान देने वाले बाबा लक्खा सिंह नानकसर का भी सम्मान किया गया। फरीदकोट से आए नगर कीर्तन के तख्त श्री केसगढ़ साहिब पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के पावन स्वरूप को पूरे सत्कार के साथ गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब में सुशोभित किया। पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक समागम किए जाएंगे जिसमें लाखाें की संगत पहुंचेगी। उसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रविवार सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के शुरुआत होगी। यह समागम बाबा बुड्ढा दल छावनी के निकट स्थित गुरुद्वारा साहिब में होगा, जहां मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी उपस्थित रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 22:48 IST
Punjab: श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे नगर कीर्तन का भव्य स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई पुष्पवर्षा #CityStates #Punjab #Chandigarh-punjab #Chandigarh #NagarKirtanReachesSriAnandpurSahib #SubahSamachar
