Hamirpur (Himachal) News: नगर निगर का ऑफर, 31 मार्च तक गृहकर जमा करवाओ, 10 फीसदी छूट पाओ
शहरवासियों को लाउड स्पीकरों के जरिये किया जा रहा प्रेरितगृहकर से नगर निगम को 11 वार्डों से होती है 1.50 करोड़ की आयसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर के 11 वार्डों में उपभोक्ताओं को 31 मार्च से पहले गृहकर अदा करने पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। 10 फीसदी छूट को लेकर नगर निगम हमीरपुर की ओर से लाउड स्पीकरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि शीघ्र गृहकर जमा किया जा सके। 11 वार्डों से नगर निगम हमीरपुर को गृहकर के रूप में 1.50 करोड़ रुपये की आय होती है, लेकिन कुछे उपभोक्ता समय पर गृहकर का भुगतान नहीं करते हैं। ऐसे में नगर निगम की ओर से उपभोक्ताओं को छूट प्रदान की जा रही है। 31 मार्च के बाद समय पर गृहकर न देने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस जारी करने से पूर्व शहरभर के 11 वार्डों के डिफाल्टर उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जाएगी। नगर निगम हमीरपुर के गृहकर के रूप में करीब 80 लाख रुपये गृहकर दाताओं के पास फंसे हुए हैं। इससे निगम के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। हर वर्ष उपभोक्ताओं को मार्च माह में गृहकर अदा करने पर छूट प्रदान की जाती है, लेकिन कुछेक उपभोक्ता समय पर गृहकर अदा करने में आनाकानी करते हैं। इससे नगर निगम के विकास कार्य प्रभावित होते हैं। ऐसे में अब नगर निगम की ओर से 31 मार्च तक गृहकर अदा न करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है ताकि समय पर गृहकर का भुगतान हो सके।कोट11 वार्डों के उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक गृहकर अदा करने पर 10 फीसदी छूट प्रदान की जा रही है। सभी उपभोक्ता समय पर गृहकर अदा करें। समय पर गृहकर अदा न करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी होंगे।राहुल चौहान, आयुक्त , नगर निगम हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:55 IST
Hamirpur (Himachal) News: नगर निगर का ऑफर, 31 मार्च तक गृहकर जमा करवाओ, 10 फीसदी छूट पाओ #NagarNigar'sOffer #PayHouseTaxBy31stMarch #Get10%Discount #SubahSamachar