Tehri News: संस्कृत नाटक में नागराजाधार, समूह गान में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल जीता
विजेता-उप विजेता टीमें और प्रतिभागी 21 व 22 नवंबर को जिला स्तरीय स्पर्धा में करेंगे प्रतिभागचंबा (टिहरी)। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की पहल पर आयोजित चंबा ब्लॉक की संस्कृत स्पर्धा के वरिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार, समूह गान में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी तथा समूह नृत्य में नरेंद्र महिला विद्यालय भागीरथीपुरम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता-उप विजेता टीमें और प्रतिभागी 21 व 22 नवंबर को जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख चंबा संजय मैठाणी, जिला पंचायत सदस्य गीता डबराल ने विजेता और उपविजेताओं को सम्मानित किया। वरिष्ठ वर्ग संस्कृत आशु भाषण जीआईसी छापराधार की गुलप्सा, श्लोकोच्चारण में जीआईसी पांगरखाल के आर्यन नेगी, कनिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में हिमालयन पब्लिक सनगांव के आयुष, संस्कृत समूह गान व संस्कृत समूह नृत्य में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, संस्कृत वाद विवाद जीआईसी बागी मठियाण गांव, संस्कृत आशुभाषण में आदर्श उच्चतर राजकीय इंटर कॉलेज चंबा की आंचल रावत, शलोकोच्चारण जीआईसी अक्षिता बडोनी विजेता रहे। वरिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में शाकीरा, अर्चना, ललिता, अर्चना, शिवानी, आरुषि, अंकिता, दिव्या, रिया, हीना, संस्कृत समूहगान रश्मिता, सोनिया, अपर्णा, दीपाली, तमन्ना, वैष्णवी, शाश्वत, चेतन देव विजेता रहे। संस्कृत समूह नृत्य आदिति, दीक्षा, वंशिका, अंजली, मोनिका, स्नेहा, सोनम, स्वाति, संस्कृत वाद-विवाद पक्ष में पायल बिष्ट, विपक्ष में नेहा, संस्कृत आशु भाषण गुलप्सा, श्लोकोच्चारण आर्यन नेगी में विजेता रहे। कनिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में मीनाक्षी, यूवी, कृष, आयुष, काजीम, मो़ दानिश, आफरीन, अलाीशा, संस्कृत समूह गान में सुमन, अदिति सुमन, दृष्टि, कनिका, रिया, इप्सिता, अंशिका, आदित्य, संस्कृत समूह नृत्य में सिमरन, मानसी, नंदनी, ऋषिका, पर्णवी, मिशेल, आरर्ची, आयुषी विजेता रहे। संस्कृत वाद-विवाद पक्ष में दीपक बिजल्वाण, विपक्ष में अभिषेक बिजल्वाण, संस्कृत आशु भाषण में आंचल रावत, श्लोकोच्चारण अक्षिता बड़ोनी विजेता रही। इस मौके पर खंड संयोजक कृष्ण बहादुर सिंह, इंद्रपाल सिंह परमार, राकेश चंद्र बहुगुणा, शैलेंद्र डोभाल, हेमंत पैन्यूली, अनूप भट्ट, कांता चौहान, ममता मखलोगा, अंजना, गुरु प्रसाद रायल, सुरेंद्र शाह, अरुण ममगाईं, नवल किशोर बहुगुणा, मदन लाल सेमवाल आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:58 IST
Tehri News: संस्कृत नाटक में नागराजाधार, समूह गान में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल जीता #NagarajadharWonTheSanskritDrama #St.AnthonyPublicSchoolWonTheGroupSong. #SubahSamachar
