Nagaur News: हिंसा में बदला जमीनी विवाद, घर में घुसकर दंपति पर ताबड़तोड़ हमला, 5 लाख रुपये और गहने लूटे

पादूकलां थाना क्षेत्र के बग्गड़ कस्बे में बुधवार सुबह पुराना जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि एक पक्ष के नौ लोगों ने दूसरे पक्ष के दंपति पर घर में घुसकर लाठी-डंडे, सरिये और भारी लोहे के पाइपों से बेतहाशा हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, हमलावरों ने मौके से 5 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण भी लूट लिए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद है। पीड़ित राजेंद्र सिंह राजपूत ने पादूकलां थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वे पत्नी के साथ जयपुर जाने की तैयारी के सिलसिले में बग्गड़ में बाबूलाल सेरडिया के घर रुके हुए थे। तभी सुबह करीब 9-10 बजे रामनिवास बेनीवाल, उसकी पत्नी संतोष देवी, बेटे रामस्वरूप, दिनेश, कबूराम और बेटी घर में घुस आए और बिना बात दोनों पर लाठी-डंडे, लोहे की सरियों और भारी पाइपों से हमला कर दिया। हमले में राजेंद्र के सिर, कान, पीठ, जांघ, उंगलियों और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। उनकी पत्नी के सिर और शरीर पर भी गहरे जख्म दर्ज हुए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पत्नी के कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया। ये भी पढ़ें:Nagaur News:नौकरी के नाम पर ठगे 8 लाख, पुलिस पर पक्षपात के आरोप, तीसरी बार SP से गुहार लगाने पहुंचा पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि उनके पास जयपुर यात्रा के लिए रखे 5 लाख रुपये नकद थे, जिन्हें हमलावरों ने छीन लिया। साथ ही पत्नी की पहनी हुईं दो सोने की चूड़ियां, एक पायजेब और चार सोने की अंगूठियां भी लूट लीं। घटना के दौरान घर मालिक बाबूलाल की बुजुर्ग मां को भी पिटाई का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने धमकाकर कहा कि यदि आगे से दंपति को आश्रय दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित दंपति ने कहा कि रामनिवास बेनीवाल परिवार कई साल से उनके साथ जमीनी विवाद में उलझा हुआ है और पहले भी वे जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं। इस बार हमला सुनियोजित एवं हथियारबंद था। घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें आरोपियों का घर में प्रवेश, हमला और लूट साफ दिखाई देता है। पीड़ितों ने फुटेज के आधार पर त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है। पादूकलां पुलिस ने राजेंद्र की शिकायत पर रामनिवास बेनीवाल, उसकी पत्नी संतोष, पुत्र रामस्वरूप, दिनेश, कबूराम और बेटी के खिलाफ जानलेवा हमला, लूट, मारपीट, आपराधिक धमकी और महिला की गरिमा भंग करने का प्रयत्न समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने दंपति को पहले बग्गड़ अस्पताल और फिर पादूकलां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोटें, खून के थक्के और शरीर के कई हिस्सों में चोटों व फ्रैक्चर की आशंका जताई गई है। दोनों का इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से तेजी से गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है, कहा जा रहा है कि यदि आरोपियों को तुरंत नहीं रोका गया तो किसी भी समय फिर से हमला संभव है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nagaur News: हिंसा में बदला जमीनी विवाद, घर में घुसकर दंपति पर ताबड़तोड़ हमला, 5 लाख रुपये और गहने लूटे #CityStates #Nagaur #Rajasthan #NagaurNews #LandDispute #AttackOnCouple #PadukalanPoliceStation #BaggadTown #BloodyConflict #Cctv #DeadlyAttack #MedicalReport #SubahSamachar