Rajasthan: महिला IAS के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाने वाला पकड़ाया, कहा- मैं उनका फैन, जानें कौंन हैं परी विश्नोई
आईएएस अधिकारी परी विश्नोई की बीकानेर के काकड़ा की निवासी मां सुशीला बिश्नोई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर IAS के नाम से फेक आईडी से ट्विटर अकाउंट बनाकर पोस्ट करने वाले जोधपुर के लक्ष्मण राम विश्नोई (21 साल) पुत्र रामरतन को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी युवक जोधपुर में भोजासर थाना इलाके के जैसला का रहने वाला है। नागौर की कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। IAS परी विश्नोई की मां ने रिपोर्ट में यह बताया IAS अधिकारी परी विश्नोई की मां सुशीला बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी बेटी परी विश्नोई का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आईएएस परी विश्नोई नाम से फर्जी अकाउंट बना लिया है। प्रोफाइल में उसने परी की फोटो भी लगा रखी है। आरोपी उस अकाउंट पर पोस्ट और फोटो डाल रहा है। रिपोर्ट पर 17 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 21:59 IST
Rajasthan: महिला IAS के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाने वाला पकड़ाया, कहा- मैं उनका फैन, जानें कौंन हैं परी विश्नोई #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar