Firozabad News: ढाई माह बाद नगला खंगर थाना पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
फिरोजाबाद। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को नगला खंगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरों के पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है। चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया।सीओ सिरसागंज कमलेश सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष नगला खंगर महेश कुमार ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों द्वारा एक अक्तूबर को कप्तान सिंह निवासी सलैमपुर कर्खा नगला खंगर के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तब से पुलिस को चोरों की तलाश थी। जिनको सोमवार रात गदोखर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया। घटना को चोरों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब कप्तान सिंह गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनने को परिवार के साथ गए थे। पकड़े गए चोरों के नाम विजय कुमार निवासी मोहल्ला खेमगंज गिहार कालोनी सिरसागंज, अनिल यादव, कृष्णा माहौर व अरविंद पुत्र नारायण सिह निवासी गांव सूरजपुर दुगमई सिरसागंज हैं। सीओ सिरसागंज कमलेश सिंह ने बताया कि कप्तान सिंह के घर के पास अनिल तंदूर का काम करता था। अनिल ने विजय गिहार जो इनके साथ पूर्व में तंदूर का काम कर चुका था उसको बुलाकर बताया कि परिवार के सभी लोग दोपहर में कथा सुनने के लिए चले जाते है उस समय अच्छा मौका है घर से चोरी करके आराम से निकल जाएंगे। इस पर कल्लू और उसके साथ तंदूर पर काम कर रहे अरविंद और उसके लड़के कृष्णा माहौर व विजय ने योजना के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने अनिल और विजय गिहार घर के अंदर गए और अरविंद व कृष्णा घर के बाहर निगरानी में रहे थे। पुलिस ने चोरों के पास से दो जंजीर, तीन अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, दो चूड़ी (एक साबुत व एक टूटी), एक करधनी और दो जोड़ी पायल बरामद की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:40 IST
Firozabad News: ढाई माह बाद नगला खंगर थाना पुलिस ने किया चोरी का खुलासा # #Crime #Arrested #FirozabadNews #TheftRevealed #SubahSamachar