Birthday Special: सलमान के साथ डेब्यू कर छा गई थीं नगमा, ऐसे तय किया टॉप एक्ट्रेस से राजनेता तक का सफर
बॉलीवुड में 90 के दशक में कई फिल्मी सेलेब्स ने अपने अभिनय के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया। इस लिस्ट मेंउस दौर की सबसे खूबसूरत अदाकारा नगमा का नाम भी शामिल है। 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियोंमें शुमार नगमा अपने दौर की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं। हालांकि, बाद में उन्होंनेफिल्मों को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रख दिया।आज के दौरमें भी नगमा के प्रति फैंस की दीवानगी कायम है।आइए जानते हैं उस खूबसूरत अदाकारा के बारेमें, जो लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 15:55 IST
Birthday Special: सलमान के साथ डेब्यू कर छा गई थीं नगमा, ऐसे तय किया टॉप एक्ट्रेस से राजनेता तक का सफर #Bollywood #Entertainment #National #BollywoodNewsInHindi #EntertainmentNewsInHindi #Nagma #NagmaActress #NagmaNewLook #NagmaThenAndNow #SubahSamachar