Kangra News: नगरोटा बगवां फार्मेसी कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन
नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। हमीरपुर स्थित गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित एचपी तकनीकी विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स मीट-2025 में राजकीय फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की है। प्राचार्य डॉ. अनुपम जम्वाल ने कहा कि कॉलेज के 33 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे प्रदेश में कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि जूडो प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में 8 स्वर्ण और 4 रजत पदक हासिल किए।कबड्डी छात्रा वर्ग में कांस्य पदक, कैरम छात्रा वर्ग में कांस्य, पिकलबाल छात्रा डबल्स में स्वर्ण, पिकलबाल छात्रा सिंगल में रजत, पिकलबाल छात्र डबल्स में रजत पदक सहित कुल मिलाकर कॉलेज ने 9 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया। टीम के साथ डॉ. प्रीति शर्मा और डॉ. सुनील कुमार तोमर बतौर स्कॉर्ट शामिल रहे। वहीं स्पोर्ट्स ऑफिसर इंचार्ज डॉ. सुनील तोमर ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 19:17 IST
Kangra News: नगरोटा बगवां फार्मेसी कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar
