Sirmour News: जिला के 14 शिक्षा खंडों में नाहन शिक्षा खंड सर्वश्रेष्ठ

नाहन (सिरमौर)। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश की ओर से विद्यालयों में संचालित हो रहीं विभिन्न गतिविधियों में शिक्षा खंड नाहन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिला सिरमौर के 14 शिक्षा खंडों में शिक्षा खंड नाहन ने सभी खंडों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने वीरवार को नाहन में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बीआरसीसी प्राइमरी सचिन चौहान, खंड परियोजना अधिकारी मीरा बंसल व महिला दत्त को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।गौरतलब रहे कि समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश की ओर से विद्यालयों में ई-संवाद, मासिक समीक्षा बैठक, निपुण भारत कार्यक्रम, मासिक विद्यालय निरीक्षण, केंद्र मासिक समीक्षा बैठक, वित्तीय प्रबंधन आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में नाहन शिक्षा खंड ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिला के सभी 14 शिक्षा खंडों में प्रथम स्थान हासिल किया। बीआरसीसी सचिन चौहान ने नाहन खंड की इस कामयाबी के लिए उच्च शिक्षा उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक, जिला परियोजना अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन को श्रेय देते हुए उनका आभार जताया है।नाहन डाइट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी 14 खंडों के खंड परियोजना अधिकारी, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, जिला कोऑर्डिनेटर व बीआरसीसी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education activity



Sirmour News: जिला के 14 शिक्षा खंडों में नाहन शिक्षा खंड सर्वश्रेष्ठ #EducationActivity #SubahSamachar