Nail Care: नाखूनों से साफ करना है होली का पक्का रंग तो ये नुस्खे ट्राई करें

Nail Care:होली का त्योहार सकुशल संपन्न हो गया है। इस दौरान बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब होली खेली। होली खेलने में तो काफी मजा आता है, लेकिन परेशानी सामने आती है, इन रंगों को शरीर से साफ करने में। खासतौर पर नाखूनों पर तो ये रंग चिपक ही जाते हैं, और इन्हें निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम यहांं आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके नाखूनों का रंग पूरी तरह से हट जाएगा। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 12:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nail Care: नाखूनों से साफ करना है होली का पक्का रंग तो ये नुस्खे ट्राई करें #BeautyTips #National #NailCare #SubahSamachar