Nail Care Hacks: सूखी हुई नेल पॉलिश को फेंक देते हैं ? ये ट्रिक्स अपनाएं और दोबारा करें इस्तेमाल
Nail Polish Hacks: कई बार ऐसा होता है कि हमारी फेवरेट नेल पॉलिश की बोतल महीनों तक अलमारी में पड़ी रहती है और जब उसे लगाने का मन करता है, तो वो सूखी या गाढ़ी हो जाती है। ऐसी स्थिति में नेल पॉलिश ठीक से नहीं लगती और उसका लुक भी खराब हो जाता है। इसलिए हम सभी सूखी हुई नेल पॉलिश को फेंक देते हैं। लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कुछ आसान घरेलू उपायों से आप सूखी नेल पॉलिश को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकती हैं। यहां हम आपको इन्हीं ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप भी अपने पैसे को बर्बाद होने से बचा सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 15:35 IST
Nail Care Hacks: सूखी हुई नेल पॉलिश को फेंक देते हैं ? ये ट्रिक्स अपनाएं और दोबारा करें इस्तेमाल #BeautyTips #National #NailPaintHacks #SubahSamachar