Varanasi News: एशियन यूथ गेम्स में नैना ने किए सात गोल

बहरीन में चल रहे तीसरी एशियन यूथ गेम्स में सोमवार को महिला हैंडबॉल में उज्बेकिस्तान ने भारत को लीग दौर में 39-26 गोल से हरा दिया। भारत की तरफ से खेलते हुए वाराणसी की नैना यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। नैना ने जंप शॉट के सहारे विपक्षी टीम की डिफेंस लाइन को कई बार चकमा देते हुए सात गोल किए। वाराणसी की ही रहने वाली कोमल राजभर भारतीय टीम की गोलकीपर है। दोनों खिलाड़ी विकास इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। दोनों डॉ1 आशा सिंह की देखरेख में परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में प्रशिक्षण लेतीं हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने दी। 21 अक्तूबर को भारत का मुकाबला कजाकिस्तान से होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: एशियन यूथ गेम्स में नैना ने किए सात गोल #NainaScoredSevenGoalsInTheAsianYouthGames #SubahSamachar