Nainital News: नैनीताल के शिक्षक डॉ. हिमांशु राजस्थान में सम्मानित

नैनीताल। भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से राजस्थान में आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में विभिन्न कार्यक्रम हुए। विभिन्न प्रांतों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने जंबूरी में प्रतिभाग कर रचनात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें समाजसेवा के रियल हीरो के रूप में रोवर रेंजर और यूनिट लीडर की पहल पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप के ग्रुप लीडर एवं नैनीताल के शिक्षक डॉ. हिमांशु पांडे को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें रक्तदान के क्षेत्र में उनके पूर्व के कार्यों को देखकर यह सम्मान दिया गया है। राजस्थान से लौटने पर शिक्षक डॉ. पांडे ने बताया कि चार जनवरी से दस जनवरी तक कार्यक्रम होंगे। इनमें साहसिक खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, पारंपरिक व्यंजन, प्रश्नोत्तरी, भाषण होंगे। प्रतियोगिताओं के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। डॉ. पांडे के यहां पहुंचने पर शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। उत्तराखंड के दल का नेतृत्व कर रहे स्काउट दल प्रभारी लीडर ट्रेनर बीरेंद्र सिंह बिष्ट एवं गाइड दल प्रभारी लीडर ट्रेनर अंजली चंदोला के निर्देशन में प्रदेश के 44 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Nainital



Nainital News: नैनीताल के शिक्षक डॉ. हिमांशु राजस्थान में सम्मानित #Nainital #SubahSamachar