Bihar News: प्रेम प्रसंग की साजिश में रिश्तेदार की पत्नी बनी मौत की वजह, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; हथियार भी बरामद

नालंदा जिले में हुए सनसनीखेज महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कारू कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जो पटना जिले के बख्तियारपुर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई। अंधेरे में घर में घुसकर महिला को मारी गोली जानकारी के मुताबिक, यह वारदात 11-12 फरवरी की मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे नुरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव में हुई थी। 35 वर्षीय अनीता देवी को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। इस जघन्य हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष जांच टीम गठित की थी। तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह पूछताछ के दौरान आरोपी कारू कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेम संबंध अनीता देवी के एक रिश्तेदार से था। कारू को शक था कि उसकी पत्नी को इस रिश्ते के लिए अनीता देवी ने ही उकसाया था। इसी नाराजगी में उसने अनीता देवी की हत्या की योजना बनाई और अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या का कारण सामने आने के बाद पुलिस अब आरोपी के चार अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है, जिनके नाम पूछताछ में सामने आए हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई, जांच जारी बिहार शरीफ के एसडीपीओ संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार, महिला पुलिस अधिकारी नेहा कुमारी समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: प्रेम प्रसंग की साजिश में रिश्तेदार की पत्नी बनी मौत की वजह, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; हथियार भी बरामद #CityStates #Patna #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #NalandaHindiNews #MurderInLoveAffair #WomanMurderedAfterEnteringTheHouse #NursaraiPoliceStation #BiharCrime #SubahSamachar