Bihar News: लापता बुजुर्ग व्यक्ति का शव पानी में मिलने से फैली सनसनी, पुल से गिरकर मौत होने की आशंका
नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव पानी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहद्दीपुर निवासी दिवंगत ब्रह्मदेव केवट के 65 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश केवट के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटे ने पुल के नीचे पानी में देखा शव परिजनों के अनुसार, राम प्रवेश शुक्रवार को खेत पटवन के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। खोजबीन के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह जब उनका बेटा गांव के पूर्वी पुल के पास पहुंचा तो उसने पानी में तैरता हुआ अपने पिता का शव देखा। इसकी सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। यह भी पढ़ें-Bihar News:तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत, नहीं हो सकी पहचान पुल से गिरने की जताई जा रही आशंका प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि राम प्रवेश खेतों की ओर जा रहे थे और पुल पर कुछ देर आराम कर रहे होंगे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में जा गिरे। संदेह है कि गिरते समय उनका सिर नीचे मौजूद बोल्डर से टकरा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और वे पानी में डूब गए। हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। छठ पूजा में गई पत्नी खबर मिलते ही हुई बेसुध घटना के समय राम प्रवेश केवट की पत्नी पटना में अपने मायके में छठ पूजा में शामिल होने गई थीं। जैसे ही उन्हें अपने पति की मौत की जानकारी मिली, वे सदमे में बेसुध हो गईं। परिजनों ने बताया कि पत्नी के लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। यह भी पढ़ें-Bihar news :सिपाही को पीटने वाले थानेदार पर गिरी गाज, सीनियर एसपी ने कर दिया निलंबित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल राम प्रवेश के अचानक यूं चले जाने से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीण भी इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध हैं और बुजुर्ग की यादों को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 11:25 IST
Bihar News: लापता बुजुर्ग व्यक्ति का शव पानी में मिलने से फैली सनसनी, पुल से गिरकर मौत होने की आशंका #CityStates #Bihar #Patna #BiharHindiNews #BiharNewsToday #NalandaHindiNews #BodyOfMissingElderlyManRecovered #BodyOfElderlyManFoundInWater #DeathAfterFallingFromBridge #SarmeraPoliceStation #MohaddipurVillage #SubahSamachar