आंधी-बारिश ने ली एक और जान: कीर्तन गाने जा रहा था युवक, पेड़ की टहनी टूट कर गिरी, 13वें दिन हो गई मौत

प्राकृतिक कोप ने 10 अप्रैल को नालंदा में भारी तबाही मचा दी थी। जिले के अलग-अलग इलाकों में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत आंधी पानी की वजह से पेड़ के नीचे तो कहीं दीवार से दबकर हो गई थी। इस तबाही के 13 दिन बाद इलाज के क्रम में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। मामला थरथरी थाना क्षेत्र के पलटू बीघा गांव का है। मृतक की पहचान पलटू बीघा गांव निवासी स्वर्गीयसरयुग यादव के (39) वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि 10 अप्रैल को करीब साढ़े तीनबजे मन्दिर में अखंड कीर्तन करने के लिए प्रमोद जा रहा था। इसी बीच अचानक तेज आंधी आई, तभी पेड़ से टूटकर एक टहनी आई और प्रमोद के गर्दन के पास आ लगी,जिसके कारण युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गयाऔर पूरा शरीर सुन्न पड़ गया। यह भी पढ़ें:नेशनल हाइवे पर ब्लास्ट हो गई स्कूटी, बाप और बेटी झुलसे, दो घरों में लगी आग आसपास के लोगों की जैसे ही नजर पड़ी तो इलाज के लिए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज और फिर एम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान 13वें दिन यानी बुधबार की रात में मौत हो गई। यह भी पढ़ें:दूल्हे को नसीब हुई वरमाला, फिर बगैर दुल्हन लौटी बारात; बिहार में फिर सामने आयी अलग तरह की घटना वहीं, इस मामलेमें थरथरी थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि उन्हें बुधवार की रात हादसे की जानकारी हुई। इसके उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया हैएवंअग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आंधी-बारिश ने ली एक और जान: कीर्तन गाने जा रहा था युवक, पेड़ की टहनी टूट कर गिरी, 13वें दिन हो गई मौत #CityStates #Bihar #Patna #NalandaNews #NalandaWeather #OnePersonDiedDueToStormAndRain #TharthariPoliceStation #SubahSamachar