Bihar Crime: महिला की गोली मारकर हत्या, सिर में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी
नालंदा जिले से रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली महिला के सिर में लगी थी। यह घटना चंडी थाना क्षेत्र के कोयल विगहा–पहाड़पुर जाने वाली सड़क के किनारे की है। मृतका की पहचान वेना थाना क्षेत्र के गंगा बीघा गांव निवासी रामप्रवेश यादव की पत्नी सरिता देवी (55) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका के पुत्र बिपिन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम जीविका की सीएम रेखा देवी उनकी मां को किसी काम के बहाने घर से बुलाकर ले गई थी। इसके बाद वे देर रात तक घर नहीं लौटीं। परिवार ने पूरी रात खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक महिला का शव देखने की सूचना दी। शव कोयल विगहा जाने वाले रास्ते में पुल के पास पानी में फेंका हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया कि सरिता देवी ने रेखा देवी को करीब 5 लाख रुपये दिए थे। इसी पैसे के विवाद को लेकर रेखा देवी ने सरिता देवी को घर से बुलाकर उनकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि सरिता देवी खुद भी जीविका से जुड़ी हुई थीं। पढे़ं:आरसीपी की बेटी लता को जनसुराज ने दिया टिकट, सुप्रीम कोर्ट में लीगल एडवाइजर हैं PK की प्रत्याशी घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा एएसपी शैलजा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि चंडी थाना पुलिस को महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि महिला के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैसे के लेनदेन के विवाद में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 11:45 IST
Bihar Crime: महिला की गोली मारकर हत्या, सिर में लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Crime #Patna #NalandaNews #Bihar #SubahSamachar