Varanasi: नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, स्वच्छता का दिया संदेश
मौसम के करवट लेने के साथ ही गंगा घाटों पर भी ठिठुरन बढ़ गई है और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ठंड के प्रकोप को देखते हुए नमामि गंगे के स्वयंसेवी सदस्यों ने संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में बुधवार को दशाश्वमेध घाट पर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया।गर्म कंबल पाकर दिव्यांग व नि:सहाय दर्जनों लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गंगा सेवकों ने कंबल वितरण के पूर्व गंगा की तलहटी में श्रमदान किया। अनेकों सामग्रियां गंगा तलहटी से बाहर निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। लोगों से गंगा किनारे गंदगी न करने की अपील की गई। 'सबका साथ को गंगा साफ हो' का संदेश देते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जीव की सेवा करना ही परमात्मा की सच्ची सेवा है। कहा कि गंगा की सफाई ही गंगा की पूजा है। गंगा सफाई अभियान एक राष्ट्रीय महत्त्व का विषय है। प्रत्येक मनुष्य को अपने स्तर पर गंगा को साफ-सुथरा रखने के प्रयास में अपना योगदान देना चाहिए । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक सीमा चौधरी, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, प्रीति जायसवाल, एस के वर्मा, सरस्वती मिश्रा, पूजा मौर्या, सुषमा जायसवाल, कंचन मिश्रा, प्रेरणा, पंकज अग्रहरि आदि शामिल रहे ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 12:50 IST
Varanasi: नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, स्वच्छता का दिया संदेश #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsTodayInHindi #VaranasiNewsInHindi #VaranasiNewsHindi #SubahSamachar