Etah News: सीएम प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में भेजे 5 ग्राम पंचायतों के नाम

एटा। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 15 जुलाई से ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे गए थे। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को शासन स्तर से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 35 ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन किया गया था। वहीं पांच ग्राम पंचायतों के दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार को पाने वाली ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत में विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि दी जाती है। इन ग्राम पंचायतों को आवेदन करने के लिए पंचायत राज विभाग की ओर से आईडी और पासवर्ड जारी किए गए थे। इसमें 35 ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन किया गया था। जिनके दस्तावेज समेत फोटो भी अपलोड किए गए। फोटो समेत दस्तावेज अपलोड करने में सिर्फ 18 ग्राम पंचायतें ही सफल हो सकीं। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत का सत्यापन किया गया। जिसमें पांच ग्राम पंचायत मानक के अनुसार खरी पाई गईं। जिला पंचायती राज विभाग की ओर से इन पांचों ग्राम पंचायतों के नाम शासन स्तर पर सत्यापन के लिए भेजे गए हैं।पिछले साल जिन्हैरा ग्राम पंचायत को मिला था पहला स्थानमुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में पिछले वर्ष जिन्हैरा ग्राम पंचायत को पहला पुरस्कार दिया गया था। वहीं दूसरा पुरस्कार सालवाहनपुर और तीसरा खरसुलिया को दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: सीएम प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में भेजे 5 ग्राम पंचायतों के नाम # #EtahNews #GramPanchayats #NamesOf5GramPanchayatsSentInCMIncentiveAwardScheme #SubahSamachar