इंतजार खत्म: फरवरी से नामीबियाई चीतों का दीदार कर सकेंगे लोग, सहरिया आदिवासियों के घर में होम स्टे का मौका भी

देश में करीब 70 साल बाद चीतों को एक बार फिर बसाने की कोशिश की गई है। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आठ नामीबियाई चीतों को बसाया गया है। फिलहाल देशवासियों ने चीतों को सिर्फ तस्वीरों या वीडियो में ही देखा है, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग जल्द ही चीतों का दीदार कर सकेंगे। कूनो नेशनल पार्क में जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी माह के पहले सप्ताह में चीतों को 500 हेक्टेयर के बड़े बाड़े से खुले में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। चीतों को बड़े मैदान में छोड़ने के साथ ही टूरिज्म को भी हरी झंडी मिल जाएगी। जिसके बाद सैलानी कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर चीतों को देख सकेंगे। ये भी देखें:कूनो में फरवरी से देख सकेंगे नामीबियाई चीते सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल कूनो में बसाए गए सभी चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं और शिकार कर रहे हैं। सरकार चीता टूरिज्म डेवलप करने के लिए कूनो के पास बसे सहरिया आदिवासी परिवारों को होम स्टे चलाने की ट्रेनिंग दे रही है। अब तक चार सहरिया परिवारों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। ट्रेनिंग में सहरिया परिवारों को हाइजीन मेंटेन करने और विदेशी पर्यटकों के लिए खाना बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनके घरों में मरम्मत की जा रही है। फिलहाल छह और परिवारों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (एनआरएलएम) और इकोटूरिज्म बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट के लिए घरों को चयनित किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 10:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इंतजार खत्म: फरवरी से नामीबियाई चीतों का दीदार कर सकेंगे लोग, सहरिया आदिवासियों के घर में होम स्टे का मौका भी #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar