रिजवी जी के ध्यानार्थ::::: पीएम के आगमन की तैयारियां शुरू, चकाचक की जा रही दिल्ली रोड

- 30 सितंबर को नमो भारत रैपिड ट्रेन व मेट्रो को दिखाई जानी है हरी झंडी- शताब्दीनगर में लगातार दौरा कर रहे अधिकारी, भाजपाई को भीड़ जुटाने के निर्देशमाई सिटी रिपोर्टर मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शताब्दीनगर में जनसभा स्थल का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। पार्टी आलाकमान ने भी भाजपाइयों को भीड़ जुटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सोमवार को दिल्ली रोड पर सड़कों के गड्ढे भरने के साथ ही मरम्मत का काम तेज कर दिया गया। भैंसाली बस अड्डे के पास और टीपी नगर और रुड़की रोड की ओर भी सड़कों की मरम्मत की गई।प्रधानमंत्री के 30 सितंबर को मेरठ आकर नमो भारत रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को दिल्ली से सूचना दे दी गई है लेकिन अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को दिल्ली के सराय काले खां से नमो भारत रैपिड ट्रेन सवार होकर मेरठ आएंगे। यहां नमो भारत रैपिड ट्रेन और मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर पूरे रेल खंड पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन के चलने को लेकर लोगों में भारी उत्साह और उत्सुकता है। सोशल मीडिया पर नमो भारत और नमो भारत के स्टेशन के फोटो वीडियो लगातार साझा हो रहे हैं।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दो दिन पहले दिल्ली से आए अफसरों ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लिया था और तैयारियां परखी थी। पीएम के आगमन के चलते मेरठ के प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सोमवार को परतापुर के मोहिउददीनपुर से लेकर मोहकमपुर तक एनसीआरटीसी की ओर से सड़क मरम्मत व निर्माण का काम किया गया। भैंसाली बस अड्डे के पास और टीपीनगर चौराहे के नजदीक सड़क बनाई गई। रुड़की रोड, मोदीपुरम और रिठानी पुलिस चौकी से लेकर गगोल रोड़ तक लगभग दो किमी लंबी सडक को बनाने का काम तेजी पर है। प्रधानमंत्री शताब्दीनगर में माधवकुंज के पास जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में विधानसभा वार भीड़ जुटाने के लिए मंथन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रिजवी जी के ध्यानार्थ::::: पीएम के आगमन की तैयारियां शुरू, चकाचक की जा रही दिल्ली रोड #NamoBharatTrainWillRunFrom30 #PMWillCome #SubahSamachar