Varanasi News: नैंसी के चार बास्केट से बालिका वर्ग की टीम ने बालक टीम को 15-13 से हराया
सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को बास्केटबॉल का अभ्यास मैच खेला गया। इसमें बालिका टीम की अटैकर नैंसी सोनी के चार बास्केट की मदद से बालिका वर्ग की टीम ने बालक वर्ग की टीम को 15-13 से हरा दिया। कोच नागेंद्र चौरसिया ने बताया कि शाम चार बजे मैच शुरू हुआ। एक- एक बास्केट करने के लिए दोनों टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि यह मैच बालिका वर्ग की टीम ने 15-13 से जीत लिया। बालिका वर्ग की अटैकर नैंसी सोनी ने चार बास्केट जबकि दर्शनी केसरी ने एक बास्केट किया। बालिका वर्ग की ओर से आस्था यादव, खुशी पटेल और नेहा यादव मुस्कान और बालक वर्ग की ओर से सिद्धांत प्रजापति, श्लोक, अभिनव पांडेय, राजवीर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों को बताई बास्केट करने की तकनीक बास्केटबॉल कोच नागेंद्र चौरसिया ने खिलाड़ियों को खेल का अभ्यास कराया। बताया कि बास्केटबॉल में बॉल को अलग-अलग एंगल से खड़े होकर बास्केट करना कठिन होता है। इसको ध्यान में रखकर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया गया। अभ्यास शिविर में 72 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:01 IST
Varanasi News: नैंसी के चार बास्केट से बालिका वर्ग की टीम ने बालक टीम को 15-13 से हराया #Nancy'sFourBasketsHelpedTheGirls'TeamBeatTheBoys'Team15-13. #SubahSamachar