'उन्होंने मुझे गले लगाया और रो पड़ीं', स्मिता पाटिल की बर्थ एनिवर्सरी पर नंदिता दास ने शेयर किया इमोशनल नोट

दिवंगक अभिनेत्री स्मिता पाटिल की आज 17 अक्तूबर को बर्थ एनिवर्सरी है। बहुत कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। मगर, छोटे से करियर में उन्होंने बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया। 'मंथन', 'भूमिका', 'आक्रोश', 'चक्र', 'नमक हलाल' और 'बाजार' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों को मुरीद बना लिया। आज स्मिता की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नंदिता दास ने पोस्ट शेयर किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'उन्होंने मुझे गले लगाया और रो पड़ीं', स्मिता पाटिल की बर्थ एनिवर्सरी पर नंदिता दास ने शेयर किया इमोशनल नोट #Bollywood #National #नंदितादास-अनीतापाटिल-देशमुख #NanditaDas #SmitaPatil #SmitaPatilBirthAnniversary #NanditaDasSharesEmotionalNote #SubahSamachar