Una News: एक वर्ष से फरार सुमित को नंगल पुलिस ने किया गिरफ्तार

नंगल (ऊना)। नंगल पुलिस ने बीते लंबे समय से विभिन्न मामलों में फरार एक युवक को हरियाणा नंबर की एक कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसकी पुष्टि खुद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने की है। थाना प्रभारी ने कहा कि नंगल में हुई एक लड़ाई में एक युवक के हाथ की अंगुली कट गई थी। इस मामले में विवेक और आकाश को तो पहले ही गिरफ्तार किया गया था। लेकिन सुमित नामक युवक निवासी इंदिरा नगर बीते कई महीनों से फरार था। गत दिवस सुमित अपनी सफेद रंग की गाड़ी को पंचर लगवाकर जैसे ही जाने लगा तो गुप्तचरों से मिली जानकारी के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि सुमित के खिलाफ नशे का मामला हिमाचल में भी दर्ज है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: एक वर्ष से फरार सुमित को नंगल पुलिस ने किया गिरफ्तार #NangalPoliceArrestedSumitWhoWasAbscondingForOneYear #SubahSamachar