Earthquake: 4.4 तीव्रता के झटकों से डोला इटली का नेपल्स शहर; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, 11 घायल अस्पताल में भर्ती

इटली के नेपल्स शहर में 4.4 तीव्रता का भूंकप दर्ज किया गया। इससे कई इलाकों में इमारतें मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। सोते समय घरों में छतों का हिस्सा गिरने से 11 लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप बुधवार की रात स्थानीय समयानुसार लगभग डेढ़ बजे आया। इसका केंद्र पोत्सूओली के पास था। इसे पिछले 40 वर्षों में शहर में आया सबसे बड़ा भूकंप बताया जा रहा है। जैसे ही झटका महसूस हुआ लोग सड़कों पर खुल स्थानों की ओर भागे। कई लोग अपनी कारों में रात बिताने के लिए मजबूर हो गए। नेपप्स महानगर प्राचीन ज्वालामुखी के क्षेत्र में आता है। यहां भूकंप के आसार बने रहते हैं। इससे पहले पिछले साल मई में भी लगभग ऐसा ही भूकंप दर्ज किया गया था। मेयर गेटानो मैनफ्रेडी ने पत्रकारों को बताया कि एक चर्च, एक सात मंजिला आवासीय इमारत और एक अन्य इमारत को नुकसान के कारण प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भूकंप के कारण घायल 11 लोगों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। तिब्तत और अफगानिस्तान में भी आया भूकंप उधर, तिब्बत में एक ही दिन में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.3, 3.5 और 4.0 रही। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल खबर नहीं मिल पाई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, 4.3 तीव्रता का नवीनतम झटका बृहस्पतिवार दोपहर लगभग दो बजे 10 किमी की गहराई पर आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, अफगानिस्तान में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इससे नुकसान की सूचना नहीं मिल पाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Earthquake: 4.4 तीव्रता के झटकों से डोला इटली का नेपल्स शहर; कई इमारतें क्षतिग्रस्त, 11 घायल अस्पताल में भर्ती #World #International #Earthquake #Naples #Rome #SubahSamachar