Noida News: जैवलिन थ्रो में नारायाण, शॉटपुट में हरीश अव्वल
यमुना सिटी (संवाद)। जेवर के मंगरौली गांव में छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को फील्ड इवेंट्स का आयोजन किया गया। इनमें जैवलिन थ्रो, शॉटपुट और लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने मुकाबला किया। जैवलिन थ्रो में नारायण सिंह (नीमका) ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं स्वराज (बंगलौर) ने दूसरा और राजत (गोविंदगढ़) ने तीसरा स्थान हासिल किया। शॉटपुट प्रतियोगिता में पारसौल के हरीश ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। चांदपुर के मनु दूसरे और बंगलौर के स्वरूप तीसरे स्थान पर रहे। वहीं लंबी कूद प्रतियोगिता में करन ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बाबा कृष्णा दूसरे और छोटा कृष्णा तीसरे स्थान पर रहे। आयोजक जेपी शर्मा ने बताया कि 1 फरवरी को प्रस्तावित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को आगे लाने का अवसर प्रदान करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 15:36 IST
Noida News: जैवलिन थ्रो में नारायाण, शॉटपुट में हरीश अव्वल #NarayanTopsInJavelinThrow #HarishTopsInShotPut #SubahSamachar
